रांची(RANCHI): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने अपना व्यक्तिगत कारण बताया है. हाल में ही छात्रों ने नीरज सिन्हा पर कई आरोप लगाया गया था. साथ ही JSSC CGL परीक्षा का पेपर लीक का मामला भी सुर्खियों में बना हुआ है. हाल में ही इस मामले में तीन की गिरफ़्तारी भी हुई है. एक ओर पेपर लीक मामले की जांच SIT कर रही है तो दूसरी ओर इस मामले मे ईडी की भी इंट्री हो गई है. इस बीच यह इस्तीफा अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रहा है.
नीरज सिन्हा ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि वह किसी निजी व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे है. जिसकी प्रति सूबे के मुख्य सचिव को भेजा है. हलाकी इस्तीफे के बाद किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.
मालूम हो कि JSSC का विवादों से पुराना नाता है. किसी भी परीक्षा को शायद ही एक बार में पूरा कराया हो. ये दिन छात्र संस्था के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते है. इस बीच जब कई सालों के बाद JSSC CGL का परीक्षा लिया गया. तो बच्चों को उम्मीद जगी की अब नौकरी मिल जाएगी. लेकिन इस बीच पेपर ही किसी ने लीक कर दिया. बाद में इसकी जांच के लिए SIT का गठन किया गया. वहीं दूसरी ओर ईडी ने भी जांच शुरू कर दिया है. इस जांच के दायरे में कई बड़े चेहरे आ सकते है. पेपर लीक की जांच की आंच बहुत दूर तक जाएगी. शायद आने वाली परिस्थिति को भाप कर ही नीरज सिन्हा ने अपना इस्तीफा देने का मन बनाया है.
4+