रांची(RANCHI): झारखंड में jssc cgl का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन एक नई मांग के साथ आयोग और सरकार के खिलाफ अभ्यार्थी मोर्चा खोल रहे हैं. दरअसल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर jssc अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा रद्द कराने की मांग की जा रही है. हालांकि अभ्यर्थियों के आक्रोश के बाद आयोग की ओर से परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सबूत माँगे गए थे. लेकिन उस प्रूफ को आयोग अब ग़लत बता रही है जिसके बाद परीक्षार्थियों का आक्रोश और भी बढ़ गया है. इसी के तर्ज़ पर रांची के मोराबादी मैदान में अभ्यर्थियों की ओर से शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है.
सरकार की ओर से छात्रों के मुद्दों पर नहीं हो रहा कोई विचार
इस दौरान परीक्षार्थियों ने कहा कि झारखंड में अपने ही हक़ अधिकार के लिए लड़ना पड़ रहा है. पहले हमने परीक्षा कराने की मांग सरकार से की और अब परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर रद्द कराने की माँग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा रद्द कराने की माँग की जा रही है तो इस पर राज्य सरकार को ध्यान देनी चाहिए लेकिन सरकार की ओर से हमारे मुद्दों पर कोई विचार नहीं किए जा रहे हैं.
अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ये भूल गई है कि झारखंड के युवा उनको गद्दी पर लेकर आए थे लेकिन अब उन्हें सत्ता से भी हम ही उतारेंगे.
मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द मिले सजा: JSSC अभ्यर्थी
वही अभ्यर्थियों ने आयोग की ओर से सबूत ग़लत बताने पर कहा कि jssc आयोग की ओर से अभ्यर्थियों से प्रूफ माँगा गया जब हमारे ओर से सबूत दिया गया तो, आयोग हमें डरा धमका कर हमारे सबूत को ग़लत बता रही है. वहीं अभ्यर्थियों द्वारा सरकार से माँग करते हुए कहा गया कि परीक्षा में हुई धाँधली को लेकर jssc आयोग पर कार्रवाई करनी चाहिए और जो मुख्य आरोपी है उसे कड़ी सजा देनी चाहिए.
4+