रांची (RANCHI) : झारखंड स्थापना दिवस और आदिवासी गौरव दिवस 15 नवंबर को मनाया जाता है. इस बार आदिवासी गौरव दिवस अपने आप में काफी खास है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल खूंटी के उलीहातू पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह उनके परिवार के लोगों से मिलेंगे लेकिन इससे पहले झारखंड में राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है सट्टा रोड डालझामों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री चुनावी एजेंडा लेकर झारखंड पहुंच रहे हैं हाल के दिनों में कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और कई जगहों पर आदिवासी काफी संख्या में है यही कारण है कि प्रधानमंत्री को आदिवासियों की याद अब आई है.
10 वर्षो में देश की संपत्ति बर्बाद - सुप्रियो भट्टाचार्य
इसे लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दीप उत्सव के साथ राज्य का स्थापना दिवस भी नज़दीक है. हम 23 वर्ष पूरे कर लेंगे. 15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री भी भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल उलिहातू जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस आगमन का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वह अपने शासन के आखरी पड़ाव में झारखंड आ रहे है. जिस तरह से 10 वर्षो में देश की संपत्ति को बर्बाद कर दिया. अब इससे निजात मिलने वाली है.
HEC का दिन बदलेगा या नहीं
देश की मदर इंडस्ट्री के नाम से जाने जानी वाली HEC को बर्बाद कर दिया.HEC के कर्मी बदहाल है, भूखे मरने को विश्वश है. लेकिन अब देखना है कि प्रधानमंत्री के आगमन के बाद HEC का दिन बदलेगा या नहीं. प्रधानमंत्री जब कहीं जाते है तो वह उस जगह से अपना पुराना रिश्ता जोड़ लेते है.खास कर चुनाव के समय उनका लगाव और ज्यादा लोगों के साथ ज़फ जाता है.राज्य को भी उम्मिद है कि जब झारखण्ड दौरे पर आरहे है तो यहां के आदिवासी मूलवासी लोगों से भी कुछ रिश्ता नाता जरूर बताएंगे.
प्रधानमंत्री वोट बटोरने के लिए पहुँच रहे है- सुप्रियो भट्टाचार्य
प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे है तो यहां कुछ घोषणा भी करेंगे. क्योंकि वह हर सभा और समय आदिवासी के नाम का जिक्र करते है. प्रधानमंत्री से लोगों को उम्मीद रहेगी की झारखंड में आदिवासी उत्थान के लिए योजना देने का काम करेंगे. सुप्रियो ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी समुदाय के लोग काफी अधिक है. हो सकता है कि प्रधानमंत्री वोट बटोरने के लिए भगवान बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे है.
प्रधानमंत्री कोई राजनीतिक कार्यक्रम ना करें- सुप्रियो भट्टाचार्य
अब प्रधानमंत्री सरकारी अधिकारियों और सेना के जवानों को प्रचार प्रसार में लगाया जा रहा है.हर कर्मचारी और अधिकारी भाजपा का पन्ना प्रमुख बन कर काम करेगा.सुप्रियो ने कहा कि जब 15 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी झारखंड आए तो यहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम ना करें. उस दिन धरती आबा का जन्म दिन है,राज्य में उत्सव का माहौल रहता है.एक अपील है कि आप कुछ दे नहीं सकते है तो कम से कम देश की रीढ़ उसे बचा लीजिए.
4+