रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव का डंका बजते ही भारतीय जनता पार्टी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेता लगातार झारखंड के कई लोकसभा क्षेत्र में अपना दौरा और जनसंवाद कर जनता तक अपना मुद्दा पहुंच रहे हैं.वहीं अगर हम भारतीय जनता पार्टी कि बात करे तो लगातार क्षेत्र से कई कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को बड़का गांव के झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता शिवलाल महतो जेएमएम से नाता छोड़ अपने सैकड़ो समर्थ के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अध्यक्षता में आयोजन कर यह सदस्यता ग्रहण करवाया गया. जहां बाबूलाल मरांडी ने सभी का स्वागत कर बीजेपी का पट्टा पहना कर बीजेपी में शामिल किया.
नरेंद्र मोदी करते है गरीबों की चिंता- बाबूलाल मरांडी
पार्टी जॉइनिंग करवाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों की सबसे पहले चिंता करते हैं. पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी के शासन में सभी क्षेत्र में विकास हुआ और इस राज्य की सरकार झारखण्ड को लूटने में लगी हुई है. यही कारण यहां के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में है. पिछले दिनों कांग्रेस के मंत्री के पीएस के नौकर के यहां नोटों का पहाड़ मिला यह सारा पैसा झारखंड के जनता का है. जो इन लोगों ने लूट रखा है, लेकिन हमारी सरकार इन भ्रष्टाचारीयों से पैसा लूट गरीबों तक वह पैसा वापस पहुंचाएगी यह मोदी की गारंटी है.
झारखंड को भ्रष्टाचारियों से कराना है मुक्त – शिवलाल महतो
वहीं भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने के बाद शिवलाल महतो ने कहा कि हमें देश में ही नहीं इस राज्य में भी बीजेपी की सरकार बनानी है. इसके लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे आज झारखंड की सरकार लूट में लगी हुई है. हमें झारखंड को इन लोगों से मुक्त करवाना है और देश में बीजेपी का शासन लाना है. ताकि देश से गरीबों का नाम और निशानी खत्म हो जाए.
4+