झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू का तंज-बाबूलाल मरांडी की किस्मत में नहीं है मुख्यमंत्री की कुर्सी

रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो विश्वास मत हासिल किया विधानसभा में इससे हेमंत सोरेन देश के बड़े आदिवासी नेता के रूप में स्थापित हो गए. यह इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने कबूल किया है.उन्होंने कहा कि विधानसभा में विश्वास मत जो हासिल हुआ यह इस राज्य की जनता की जीत है.
सोना को ज्यादा तपाने से उसकी चमक बढ़ती है, हेमंत वही सोना है
वहीं झामुमो नेता ने बीजेपी पर वार करना नही छोड़ा. उन्होंने कहा कि उनके गंदे विचारों के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच महीने तक कठिन कारावास का समय गुजारा और वह बेल में निकले हे. हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने जो टिप्पणी किया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के षड्यंत्र की वजह से निर्दोष व्यक्ति को फंसा कर राजनीतिक लाभ के लिए यह कर्मकांड किया गया. लेकिन बीजेपी को समझना चाहिए कि हेमंत का अर्थ होता है सोना. सोना को जितना गलाया और तपाया जाता है, वह उतना ही चमकता है. आज हेमंत सोरेन उस सोने की तरह चमक रहे हैं और इस राज्य को भी चमकाने का काम कर रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी के नसीब में मुख्यमंत्री की कुर्सी नही
झामुमो नेता ने बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि एक पेपर में छापा था की जेएमएम केआदिवासी नेता पालकी ढोने का काम कर रहे हैं. लेकिन आज हम बाबूलाल मरांडी को कहना चाहते हैं कि वह बीजेपी की पार्टी ढोने का काम करें. यही उनके नसीब में है, उनके नसीब में मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी. यह राज्य की जनता की सोच और विचारधारा हैं.
उर्दू में शपथ लेना संविधान मे शामिल
उन्होंने हफीजुल हसन के शपथ ग्रहण पर लगाए गए बीजेपी के द्वारा आरोप पर कहा कि बीजेपी को और कुछ समझ नहीं आता है. यदि उन्होंने उर्दू में शपथ ली है तो संविधान में यह शामिल है कि किसी भी भाषा में शपथ ले सकते हैं. जो आठवीं अनुसूची में शामिल है.
4+