सिमडेगा - मध्य प्रदेश के मंदसौर में राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की महिला खिलाड़ी शामिल होंगी. झारखंड की भी टीम इसमें शामिल होने के लिए रवाना हो गई है. इस टूर्नामेंट में सभी राज्यों की टीम हिस्सा लेगी. यह अंडर 14 महिला हॉकी टूर्नामेंट है.
नेशनल अंडर 14 हॉकी टूर्नामेंट के बारे में जानिए विस्तार से
इस टूर्नामेंट को लेकर झारखंड की महिला टीम ने तैयारी की है. हॉकी का नर्सरी कहा जाने वाला सिमडेगा से यह टीम रवाना हो गई है. स्थानीय विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि झारखंड की बेटियों पर पूरे देश को नाज होता है. 14 सदस्य महिलाओं की खिलाड़ियों की टीम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला के लिए रवाना हो गई है. 9 से 13 दिसंबर तक यह चैंपियनशिप आयोजित होने वाली है. इस टूर्नामेंट में झारखंड के अलावा बिहार,उड़ीसा, पश्चिम बंगाल राजस्थान मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों की महिला टीम शामिल होंगी.
4+