झारखंड के श्रम मंत्री बालीडीह बॉटलिंग प्लांट के मजदूरों के साथ करे न्याय, जानिए किसका है डिमांड


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के महासचिव एवं युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि ने झारखंड सरकार के श्रम मंत्री से मजदूरों के साथ न्याय करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बोकारो बालीडीह स्थित औद्योगिक क्षेत्र के बॉटलिंग प्लांट में सरकार से निर्धारित सुविधाएं भी मजदूरों को नहीं मिलती है. कहा गया है कि कई श्रमिकों को बर्षो वर्ष से सुरक्षा किट जैसे कपड़े, दस्ताने, हेलमेट, जूते आदि नहीं मिले है. मजदूरों को ओवरटाइम टाइम के लिए अतिरिक्त मजदूरी का भुगतान नहीं मिलता है.
सरकारी सुविधाओं से मरहूम है मजदूर
उन्होंने झारखंड के श्रम मंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और संबंधित विभाग को निर्देश दे कि विभाग निरीक्षण करें और वास्तविक स्थिति का पता लगाए. अगर प्रबंधन दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें, ठेकेदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उन्हें मजबूर किया जाए कि सरकार के नियमों का पालन हो. आरोप तो यह भी लगाया गया है कि कई मजदूर वर्षो से इकाई में काम कर रहे हैं लेकिन उनके पास स्थाई गेट पास तक नहीं है. उन्हें किसी ईएसआईसी, ईपीएफओ, बोनस की सुविधा नहीं मिलती है. प्रतिदिन ₹300 के हिसाब से काम करने को मजबूर किया जाता है. काम के दौरान सुरक्षा भी नहीं मिलती, उन्होंने सरकार से इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+