प्लास्टिक पार्क का पहला फेज अगले साल जनवरी में होगा शुरू : उद्योग सचिव


देवघर (DEOGHAR): देवघर के देवीपुर में निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क का पहला फेज जनवरी 23 से शुरू हो जाएगा. इसके बाद यहां रोजगार की अपार संभावनाए बढ़ जाएगी. झारखंड की उद्योग सचिव वंदना दाडेल ने ये बात कही. वह एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंची. वंदना दाडेल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क का निरीक्षण किया गया. सचिव ने बताया कि उद्योग विभाग की ओर से कराये जा रहे रोजगार सृजित कार्य को जल्द पूरा करा लिया जाएगा.
प्लास्टिक पार्क से निकले वाले प्रदूषण से होगा AIIMS प्रभावित
बता दें कि जहां प्लास्टिक पार्क का निर्माण हो रहा है उसके ठीक सामने aiims है. ऐसे में प्लास्टिक पार्क से निकले प्रदूषण से आसपास का क्षेत्र प्रदूषित होने के संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इस मुद्दे पर सचिव ने बताया कि सभी संभावना को देखकर ही प्लास्टिक पार्क में उद्योग लगेंगे. प्लास्टिक पार्क निरीक्षण के क्रम में जिला के डीसी, नगर निगम के प्रशासक और कई अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+