टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में बिजली की हालत बेहतर करने के लिए केन्द्र सरकार एक 2088 करोड़ रुपए की बड़ी राशि दी जाएगी. केन्द्र झारखंड में बिजली वितरण व्यवस्था को ठीक करने औऱ बिजली के घाटे को कम करने के लिए के लिए यह अनुदान राशि देने जा रही है. दरअसल, इसे लेकर गिरिडीह से आजस के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोकसभा में पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री अर.के सिंह ने दी . ऊर्जा मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ऊर्जा की जरुरतों पर काम कर रही और इसे देखते हुए , बिजली वितरण और गुणवत्ता में सुधार के लिए भारत सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.
झारखंड को 2088 करोड़
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिजली की सत्तत् आपूर्ति के लिए भारत सरकार की और से वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए दो लाख करोड़ रुपए पूरे देश में खर्च किए जा रहे हैं. इसके लिए 4120 करोड़ रुपए योजना को स्वीकृत किया गया है. वही झारखंड को अनुदान के तौर पर 2088 करोड़ रुपये देगी. वितरण क्षेत्र में सुधार योजना आरडीएसएस के तहत गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आने वाले इलाके बोकारो, धनबाद व गिरिडीह आते हैं, यहां पर व्यपाक काम होना है. इस इलाके में वितरण की तकनीकी हानि को कम करने के लिए आधारभूत संरचना पर विशेष खर्च किया जाएगा. यही नहीं इन इलाकों में खेती, उद्योग और सामान्य घरों के लिए फीडर को अलग-अलग करने की दिशा में भी काम होगा. तीनों जिलों में मिलाकर 6181 सर्किट किलोमीटर एरियल बंच केबल लगाया जाएगा. वहीं 11 हजार के 1717 सर्किट किलोमीटर तार बदले जाएंगे. इसके अतिरिक्त 987 नये विद्युत ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा.
4+