रांची(RANCHI): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने राजधानी रांची मे मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बड़ा बयान दिया है. झारखंड में बांग्लादेशियों के घुसपैठ के आरोप पर जवाब देते हुए कहा , बांग्ला भाषी मुस्लिमों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है.
बुलडोजर से सांसद नहीं चलने देंगे
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने मंगलवार ( 25 जून) को रांची में एक महत्वपूर्ण बयान दिया . झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के भाजपा के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि बंगाली भाषी मुसलमानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है . लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान कहा गया कि संसद में नरेंद्र मोदी सरकार की बुलडोजर वाली रणनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी . यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए माकपा पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है , लेकिन उन्होंने इससे कुछ नहीं सीखा है . वे अभी भी संसद को बुलडोजर से चलाने की कोशिश कर रहे हैं . हम इसका विरोध करते हैं और करते रहेंगे .
चुनाव प्रभारी पर भी साधा निशाना
वृंदा करात ने झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा . उन्होंने सवाल किया कि झारखंड के बारे में उन्हें कितनी जानकारी है , जो जानना जरूरी है . उन्होंने हिमंत और शिवराज पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया . अगर वे यहां सांप्रदायिक नीतियों पर काम करते हैं , तो हम इसका भी विरोध करेंगे .
बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए क्या कर रही केंद्र सरकार
वामपंथी दलों की प्रमुख नेता वृंदा करात ने रांची स्थित सीपीआई कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हेमंत बिस्वा सरमा का दावा है कि यहां बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है . उन्हें यह भी बताना चाहिए कि झारखंड में पिछली सरकारों ने बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए क्या किया . केंद्र सरकार ने अब तक कोई कदम क्यू नहीं उठाए है ? वृंदा करात ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाली भाषी मुसलमानों को निशाना बना रही है . वृंदा करात ने कहा कि संसद की परंपरा के अनुसार पहले इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि कौन अध्यक्ष बनेगा और कौन उपाध्यक्ष. चर्चा के बाद घोषणा होनी चाहिए . उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो तय कर ले कि कौन अध्यक्ष बनेगा . हालांकि विपक्ष के नेता को उपाध्यक्ष होना चाहिए . यह हमारी परंपरा रही है .
यूपी में जनता ने हकीकत दिखा दी: वृंदा करात
विपक्षी दल के एक नेता ने मोदी सरकार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 400 का आंकड़ा पार करने के नारे की आलोचना की. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने संविधान बदलने के नारे भी दिए थे . उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की भारी हार हुई है . उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर केंद्र सरकार जनता की राय को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहती है , तभी देश आगे बढ़ेगा . वृंदा करात ने कहा कि मोदी सरकार को पूरे 5 साल सरकार चलाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ 180 डिग्री का मोड़ लेना होगा . उनका पिछला अनुभव बताता है कि उन्होंने अपने किसी भी सहयोगी को माफ़ नहीं किया है . इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह सरकार कितने दिन चल पाएगी . उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी ताकत के साथ सरकार के खिलाफ़ खड़ा रहेगा .
4+