रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा में खतियान जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए इस बात की ललकार लगायी है कि झारखंड सिर्फ उसकी है, जिसके पास झारखंड का खतियान है. आदिवासी-मूलवासियों के अधिकारों, हक हकूक, पहचान और जल, जगंल और जमीन पर उनके अधिकारों की वकालत मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य नहीं तो क्या है, एक छत्तीसगढ़िया हम पर राज्य करता रहा.
किसी बाहरी को हम अपने उपर राज्य नहीं करने देंगे
हमें इस स्थिति में बदलाव लाना होगा, झारखंड में झारखंडियों के सिवा किसी को भी राज करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. किसी बंगाली, किसी बिहारी और किसी छत्तीसगढ़िया को हम अपने उपर राज नहीं करने देंगे.
पिछले 20 वर्षों में आम झारखंडियों के अधिकारों को कुचला जाता रहा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले बीस वर्षो में आम झारखंडियों के हक-हकूक को कुचला जाता रहा, हम अपने ही मिट्टी में बाहरी हो गये और टुकुर-टुकुर देखते रहें. यह सब इसलिए हुआ कि हमारे पास हमारी पहचान नहीं थी. खतियान जोहार यात्रा इसी पहचान को स्थापित करने की कोशिश है. ताकि कोई बाहरी हम पर राज्य नहीं कर सके, हमारे जल जगंल और जमीन पर कब्जा नहीं कर सके.
भाजपा को अब महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आती है
राज्य में पिछली भाजपा सरकारों और केन्द्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए हेमंत ने कहा कि पहले इसी भाजपा को महंगाई डायन नजर आती थी, लेकिन पिछले आठ वर्षों यही महंगाई अब भाजपा की भौजाई नजर आने लगी है.
राज्य मार्गों के टोल प्लाजे पर लठैत तैनात कर दिया गया
देश में पांच रुपये का प्लेटफार्म टिकट अब 50 रुपये में बिक रहा है, राज्य मार्गों के टोल टैक्स पर लठैत तैनात कर दिये गये हैं. पहले तो यही भाजपा के लोग महंगाई का नाम ले लेकर छाती फाड़-फाड़ कर चिल्लाते थें, अब इनकी जुबान सिल गयी है.
खतियान जोहार यात्रा झारखंडियों की पहचान को स्थापित करने की कोशिश
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि यह खतियान जोहार यात्रा झारखंडियों की पहचान को स्थापित करने की कोशिश है, ताकि कोई बाहरी हमें आपस में लड़ाकर हमारे अधिकारों को अपने पॉकेट में बंद नहीं कर ले. हमें बेहद सावधान और सतर्क रहना होगा.
रिपोर्ट:देवेंद्र कुमार,रांची
4+