टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है, कभी धूप तो कभी आसमान में काले बादल देखने को मिल रहे हैं.आज राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में हल्की धूप के साथ तेज हवायें चल रही है, वहीं किसी किसी जिले में आसमान में बादल छाये हुए है. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होता दिख रहा है, यही वजह है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे से अच्छी धूप खिली है, वहीं अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिली है.
पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ चुका है
वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ चुका है, जिसकी वजह से आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश, आलोवृष्टी और बादल छाने की कोई संभावना नहीं है,कुल मिलाकर आज का मौसम पूरी तरह से ड्राई रहेगा.
8 मार्च को भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा
वहीं शाम होते ही राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आयेगी,और रात तक लोगों को सिहरन महसूस होगी.और ठंड बढ़ सकती है.वहीं लोगों को कनकनी का एहसास होगा. वहीं 8 मार्च को भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. 8 मार्च को बारिश या बादल की संभावना नहीं है, इसलिए इस दिन मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
4+