टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों मौसम अपना मिजाज पल-पल बदल रहा है कभी तेज कड़क धूप तो कभी आसमान में छाए बादल लोगों को गुर्राकर डराने का काम कर रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में कभी बारिश, कभी तेज हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 मार्च को झारखंड के कई जिलों में जमकर बारिश हुई, वहीं सबसे अधिक बारिश धनबाद की मैधन में रिकॉर्ड की गई. वहीं बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 5 मार्च को राज्य में मौसम सूखा रहेगा
वहीं आज 5 मार्च के मौसम पर मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 5 मार्च को राज्य में मौसम सूखा रहेगा, यानि कहीं बारिश होने की संभावना नहीं है.हालांकि दोपहर के बाद आसमान में फिर से बादल दिख सकते है, राज्य के सभी जिलों में लगभग इसी तरह का मौसम देखा जाएगा. वहीं आनेवाले हालांकि 6 और 7 मार्च को राज्य में एक बार फिर से बारिश होगी. 6 और 7 मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्से में खासकर कोल्हान में बारिश हो सकते हैं. वहीं 8 मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. 8 मार्च को बारिश या बादल की संभावना नहीं है, क्योंकिन इस दिन मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
4 मार्च को धनबाद के साथ कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है
वहीं 4 और 5 मार्च के मौसम के बारे में अभिषेक आनंद ने कहा कि 4 मार्च को धनबाद के साथ कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. इसके साथ ही कई स्थानों पर में तेज हवाएं भी चली है. और कहीं कहीं वज्रपात हुआ है. अभिषेक आनंद ने कहा कि सबसे अधिक बारिश धनबाद में दर्ज की गई यहां पर 40 एमएम बारिश हुई है. वहीं सिमडेगा में सबसे तेज रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली है. वहीं रांची में आज 5 मार्च की सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई है.
सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस किया गया
वहीं 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 15.4 सेल्सियस रांची में रिकॉर्ड किया गया.वहीं जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. आज जमशेदपुर की बात करें तो 4 मार्च को शाम होते-होते यहां झमाझम बारिश हुई हालांकि दोपहर में यहां कड़क धूप निकली थी, लेकिन शाम होते थे मौसम ने अपना रूप बदला और जमकर बारिश हुई.
4+