टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड के मौसम में इन दिनों कोई हलचल नहीं देखी जा रही है, यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह से दिन के समय अच्छी खासी धूप खिल रही है, तो वहीं शाम होते ही लोगों को सिहरन महसूस हो रही है, तो वहीं रात को लोगों को रजाई कंबल ओढ़कर सोने की जरुरत पड़ रही है.वहीं आज यानि गुरुवार के मौसम की बात करें, तो आज भी राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.
आज झारखंड के अधिकांश जिलों में छाये रहेंगे आंशिक बादल
वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आज छठ पर्व के पहले अर्घ के दिन झारखंड के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.आज दोपहर में धूप खिली रहेगी, तो वहीं कुछ जिलों में आंशिक बादल देखने को मिलेगे,लेकिन बारिश नहीं होगी.आज छठ के दिन झारखंड का मौसम सुहाना बना रहेगा.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा राज्य का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात करें, तो बुधवार के दिन दोपहर के समय अच्छी धूप देखी गई.वहीं शाम के समय लोगों को ठंड भी महसूस हुई.खरना के दिन मौसम काफी सुहाना रहा, जिससे लोगों को प्रसाद खाने जाने में छठ व्रतियों के घर दिक्कत नहीं हुई.
4+