टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 5 दिनों से मौसम ने कड़ा रूप अख्तियार कर लिया है जहां रोजाना कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात हो रहा है वहीं आसमान में छाए बादल और रुक-रुक कर हो रही बारिश तापमान को लगातार गिरा रही है, जिसकी वजह से लोगों को मार्च के महीने में भी जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा है. लोग रखे हुए गर्म कपड़े अब निकलने को मजबूर हो गए हैं, दिन में धूप और बादल की आंख मिचौली से लोग मौसम को लेकर कन्फ्यूज हो रहे है. दोपहर में कड़ी धूप तो, वहीं शाम होते-होते तेज चल रही हवाएं लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर रही है, यानी रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लोग गर्म कपड़े और कंबल ओढ़ कर सोने को मजबूर हैं.
झारखंड में शुक्रवार के दिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हल्का असर देखने को मिला
वहीं शुक्रवार के मौसम की बात करें तो राज्य के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई, लेकिन तेज हवाओं ने लोगों को कनकनी वाली ठंडी का एहसास दिलाया.वहीं शुक्रवार के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में कम हो गया है, जिसकी वजह से शुक्रवार को झारखंड में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका जताई जा गई थी, वहीं शुक्रवार को राज्य के पूर्वी भाग में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का हल्का फुल्का असर देखा गया.
पढ़ें कैसा रहेगा आज राज्य में मौसम
वहीं आज यानी शनिवार के मौसम की बात करें तो आज राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, आज सुबह से ही कई जिलों में तेज धूप निकली है, और आसमान भी साफ है, वहीं मौसम विभाग की ओर से भी झारखंड में मौसम के बदलाव को लेकर कोई बड़े बदलाव की जानकारी नहीं दी गई है, वहीं लौहनगरी जमशेदपुर की बात करें तो यहां भी आज सुबह से ही कड़क धूप देखने को मिल रही है.
पढ़ें कैसा रहेगा होली पर झारखंड का मौसम
वहीं बार 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा, अनुमान है की होली के दिन भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, और राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में होली के दिन भी बारिश के अनुमान है. वही धूप की आंख में मिचौली को देखते हुए और गर्जन को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से होली के दिन भी अलर्ट भी जारी किया गया है रांची की मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में बने टर्फ का असर इन दिनों राज्य में देखने को मिल रहा है.
4+