टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो अधिकतर जिलों में कड़क धूप खिली. जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो गोड्डा का अधिक्तम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 24.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया. आज के मौसम की बात करे तो आज झारखंड के अधिकाँश जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
आज झारखंड में अच्छी बारिश की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है .वहीं इसके साथ ही पूर्वी पश्चिम ट्रफ छत्तीसगढ़ से झारखंड के रास्ते राजस्थान की ओर जा रहा है. इसका असर आज झारखंड में देखने को मिलेगा.
इन जिलों के लोगों वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत
मौसम विभाग की माने तो आज झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना है. जिन जिलों में बारिश को लेकर संभावना है उन जिलों में पाकुड़, साहिबगंज, दुमका गोड्डा, धनबाद, जामताड़ा, बोकारो शामिल है. इसके साथ ही झारखंड के अन्य जिलों में समान्य हल्की दर्जे की बारिश हो सकती है. वही इन जिलों में आज बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वही इन जिलों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
4+