JHARKHAND: सदन में पेश हुआ 11 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट!मंईया योजना को लेकर बड़ी रकम हुई आवंटित

रांची(RANCHI): झारखंड में षष्टम विधानसभा का पहला विशेष सत्र के तीसरे दिन हेमंत सरकार ने द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया गया.वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया है.इस बजट में बड़ी रकम बाल विकास विभाग में दी गई है. जिससे मंईयां योजना को लागू रखा जा सके. इसके अलावा स्कूली शिक्षा,ऊर्जा और कृषि के क्षेत्र में रकम को रखा गया है.
इस अनुपूरक बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में कहा कि आने वालले वित्तीय भार के वजह से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर रहे है. जिससे किसी भी योजना में कोई बाधा ना बन सके. पैसे की वजह से कोई योजना अधर में ना लटके.
सबसे अधिक बाल विकास विभाग में राशि दी गई है. 6390.55 हजार करोड़ रुपये मंईयां योजना को लेकर बाल विकास विभाग में रखे गए है. इसके बाद शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में काम किया जाएगा. साफ है कि सरकार सभी वर्ग को ध्यान में रख कर अनुपूरक बजट पेश किया है. कृषि के क्षेत्र में किसान खुशहाल हो तो राज्य में शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर हो सके. इसे लेकर मॉडल स्कूल बनाने की योजना है साथ ही स्कूल ऑफ एकसेलेन्स बढ़ाने की तैयारी है.
4+