झारखंड में रोजगार की बहार: 29 नवंबर को 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे CM हेमंत सोरेन


रांची (RANCHI) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 29 नवंबर को राज्य के लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह कार्यक्रम रांची में आयोजित होगा और ‘आपकी योजना-आपकी सरकार’ अभियान के समापन के साथ-साथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, उनमें करीब आठ हजार सहायक आचार्य शामिल हैं. इसके अलावा जेपीएससी के माध्यम से चयनित 342 उम्मीदवारों के साथ दंत चिकित्सक व अन्य विभागों के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
पहले यह कार्यक्रम 6 नवंबर को सरायकेला में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसे 29 नवंबर के लिए निर्धारित किया गया है. सरकार ने दो चरणों में पहले ही 1,218 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र दिए हैं. अब छठी से आठवीं कक्षा के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के 3,945 और पहली से पांचवीं के इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के 4,263 अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी. इस नियुक्ति समारोह को राज्य सरकार की रोजगार नीति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
4+