टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड का पारा लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से गर्मी की तपिश से लोग बेहाल हैं. उसपर लोगों को बिजली कटने से दोहरी मार झेलना पड़ती है. जिसको देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को राहत देनेवाला ऐलान किया है. सीएम ने उर्जा विभाग को लोड शेडिंग नहीं करने का आदेश दिया है और कहा है कि यदि राज्य में बिजली कम पड़ रही है तो, बाहर से बिजली खरीदें. पैसा जितना लगता है, लगने दीजिए. लेकिन राज्य की जनता को गर्मी में परेशानी से बचाइए. अगले तीन महीनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी. इसके लिए अभी से ही बिजली की व्यवस्था करके रखिए.
जितनी जल्दी हो सके 600 मेगावाट बिजली खरीदने का आदेश
सीएम हेमंत सोरेन के इस राहत देनेवाले ऐलान के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. तो, वहीं उर्जा विभाग इसको लेकर बाहर से 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदने की तैयारी में है. जिसमें उर्जा सचिव सह झारखंड उर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने जेबीवीएनएल को जितनी जल्दी हो सके 600 मेगावाट बिजली खरीदने का आदेश दिया है. जिसके बाद 140 मेंगावाट ही बिजली बाहर से मिल पाई है. फिलहाल 600 मैगावाट बिजली उपलब्ध नहीं है. लेकिन आगे इसका इंतजाम किया जा रहा है.
अब सुकून की नींद सो पायेंगे लोग
सीएम के इस बड़े फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अप्रैल महीने में ही गर्मी से लोग परेशान हैं. लेकिन पावर कट की समस्या से निजात मिलने के बाद लोगों को अब रात में सुकून की नींद आयेगी.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+