CDTI कोलकाता में झारखंड पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन मिलेगी ट्रेनिंग, मानव तस्करी, ड्रग यूज़र्स पर रहेगा विशेष ध्यान


रांची (RANCHI): झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए एक अहम पहल की गई है. प्रशिक्षण निदेशालय ने सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CDTI) कोलकाता के सहयोग से दिसंबर माह में कई ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. यह प्रशिक्षण सब-इंस्पेक्टर से लेकर वरिष्ठ पदों पर तैनात अधिकारियों के लिए निर्धारित किया गया है.
राज्य में अपराध के बदलते स्वरूप, मानव तस्करी, मादक पदार्थों से जुड़े अपराध और अंतर्राष्ट्रीय अपराध नेटवर्क को देखते हुए इस प्रशिक्षण को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. निदेशालय ने सभी जिलों और इकाइयों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश भेजकर कहा है कि वे अपने क्षेत्र से योग्य और इच्छुक अधिकारियों के नाम 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं.
इन विषयों पर होगी ट्रेनिंग
इन कार्यक्रमों में तीन विषयों पर विशेष ऑनलाइन सेशन रखे गए हैं:
मानव तस्करी पर सेमिनार
ड्रग यूज़र्स के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण
सीमा पार मानव तस्करी के नए रुझानों पर वेबिनार
बताया गया है कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अधिकारियों को अपराध की नई तकनीकों, जांच के आधुनिक तरीकों और पीड़ित केंद्रित दृष्टिकोण को बेहतर तरीके से समझने में सहायता मिलेगी. पुलिस विभाग का मानना है कि इस तरह की ट्रेनिंग से फील्ड में तैनात अधिकारियों की क्षमता बढ़ेगी और गंभीर मामलों की जांच में तेजी आएगी.
4+