पलामू(PALAMU): झारखंड में माओवादियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की बढ़ती दबिश देख नक्सली खुद आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड पुलिस ने पलामू के तीन माओवादियों पर इनाम की घोषणा की है. इसमें छतरपुर के दो जोनल कमांडर व विश्रामपुर के एक सब जोनल कमांडर पर इनाम घोषणा किया है. तीनों माओवादियों पर विभिन्न थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं. लंबे समय से फरार माओवादियों पर अब पुलिस इनाम की घोषणा कर दबोचने की तैयारी में है.
माओवादी जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ सोनू यादव और गोदराय यादव उर्फ संजय यादव के नाम पर 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. वहीं नक्सली रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है.
काफी दिनों से फरार चल रहे नक्सली
जोनल कमांडर अभिजीत यादव और देवगन यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं सब जोनल कमांडर रवींद्र मेहता विश्रामपुर का रहने वाला है. तीनों माओवादियों की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही है.सूत्रों की माने तो अभिजीत यादव और देवगन यादव को हाल ही में जोनल कमांडर का दायित्व दिया गया है. इससे कुछ माह पूर्व दोनों सब जोनल कमांडर बनाया गया है.
पलामू पुलिस ने निरंतर अभियान चला कर नक्सलियों पर दबिश बनाई है. कई बड़े नक्सलियों को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पुलिस की निरंतर कार्रवाई से पलामू नक्सल मुक्त की ओर बढ़ रहा है. पलामू पुलिस का साफ कहना है पलामू में अपराधी और नक्सलियों के खात्मे तक पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
4+