सिमडेगा (SIMDEGA): पूरे देश में किसानों का आंदोलन जोरों पर है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) पर कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज किसान यूनियनों ने भारत बंद का आव्हान किया है. झारखंड में भी इसका असर दिख रहा है. किसान आंदोलन के समर्थन में सिमडेगा NH 143 को जाम किया गया है.
किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी राजनीतिक पार्टी
सिमडेगा जिला में विभिन्न राजनीतिक पार्टी कांग्रेस झामुमो, झापा किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह ही कांग्रेसी नेता बस स्टैंड के समीप एनएच 143 में सड़क के बीच बैठकर सड़क को जाम किये हैं. वहीं आने जाने वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया है. जिससे NH पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इधर झापा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि किसानों के साथ झारखंड पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है.
एम एस पी पर कानून लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर देशभर के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है. जिससे किसानों में आक्रोश है. झारखंड के अलग अलग जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं
देशव्यापी बंद को लेकर झारखंड भी अलर्ट मोड पर
किसानों के समर्थन में बुलाए गए देशव्यापी बंद को लेकर झारखंड भी अलर्ट मोड पर है. राजधानी रांची में बंद से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों परस्टेटिक डेप्लॉयमेंट किया गया है ,उसके अलावा पूरे जिले में तीन QRT बनाई गई है जो इमरजेंसी में रश करेगी. उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारीयो को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन सीधे तौर पर बंद समर्थकों को एसएसपी ने चेतावनी भी दी है कि लोकतांत्रिक तरीके से धरना या प्रदर्शन करें. किसी पर भी दुकान बंद करने को लेकर दबाव न डालें ,जबरदस्ती दुकान बंद ना कराएं और शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: अमित रंजन
4+