रांची(RANCHI): झारखंड में कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी फिर तेज हो गयी है. सुबह से ही तेज धूप की चमक संकेत दे देती है कि मौसम कैसा होगा. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन राहत मिलने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची का तापमान बढ़ा है. संभावना जताई जा रही है कि अगले चार पांच दिनों में राज्य के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़त होगी. कई जिलों में 10 मई तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. गढ़वा, चतरा और पलामू का पारा अभी 41 डिग्री के आंकड़े को पार कर रहा है.अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम ने कितनी तेजी से करवट ली है.
बारिश और हवा के कारण झारखंड के कई शहरों में तापमान में गिरावट आयी थी लेकिन तापमान एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने संकेत दिए है कि अभी मौसम में गर्मी बरकरार रहेगी. अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार हिट वेब से खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है.मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि हिट वेब से बचने के लिए गमछा का प्रयोग करे. साथी पेट को खाली ना होने दे. अभी झारखंड में गर्मी और सताने वाली है.
4+