झारखण्ड की कोई सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती,लोगों को बरगला रहे गोड्डा सांसद- इमरान प्रतापगढ़ी


गोड्डा (GODDA): 20 नवम्बर को झारखण्ड में होने वाले विधानसभा के दुसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी जोर आजमाईश में लगे हुए हैं .गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस की दीपिका पाण्डेय सिंह के पक्ष में जन सभा को संबोधित करने रविवार को मध्यप्रदेश के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे थे .अपने संबोधन में उन्होंने दीपिका पाण्डेय के पक्ष में वोट करने की अपील की .संबोधन के पश्चात पत्रकारों के सवालों के जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी बंगलादेशी घुसपैठी मामले पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को जनता को बरगलाने का आरोप लगाया और कहा कि सांसद महोदय बताएं कि बांग्लादेश की कौन सी सीमा झारखण्ड से लगती है, जहां से बंगलादेशी घुसपैठी झारखण्ड में प्रवेश कर रहे हैं .
भारत का मानचित्र लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से भाजपा को ललकारा
रविवार को महागामा विधानसभा प्रत्याशी दीपिका पाण्डेय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के हाथों में भारत का मानचित्र था .संबोधन के दौरान इमरान ने भाजपा के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को ललकारते हुए कहा कि ये देखिये भारत का मानचित्र जिसमे भाजपा और सांसद महोदय ये दिखा दें कि झारखण्ड की कौन सी सीमा बांग्लादेश से लगती है जहां से घुसपैठिये यहाँ आये हैं .कहा सिर्फ यहाँ की जनता को बरगलाने का काम कर रहे भाजपा और सांसद निशिकांत दुबे .
दीपिका के खिलाफ सोशल मीडिया पर हमले पर भी भडके इमरान
पत्रकारों के सवालों के जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा जिस प्रकार से गोड्डा सांसद दीपिका पाण्डेय को सोशल मीडिया हैंडल पर टिप्पणियां करते हैं ऐसे में जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री जी को स्वतः संज्ञान लेनी चाहिए .क्योंकि उन्होंने ही बेटी बचाओ और बेटी पढाओ और सबका साथ सबका विश्वास जैसे स्लोगन दिया है जो बेमानी लगते हैं.
रिपोर्ट. अजित सिंह
4+