रांची (RANCHI) : चक्रधरपुर रेल हादसे का झारखंड सरकार के मंत्री बना गुप्ता, दीपक बिरूवा ने घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना है. मंत्री बना गुप्ता ने बताया कि हादसा काफी भयावह है. राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा जो घायल है उन्हें 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.
सभी घायलों के साथ खड़ी है सरकार – बन्ना गुप्ता
स्थल निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सरकार सभी घायलों के साथ खड़ी है. उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है. वहां पर दो-दो एसपी और डीसी लगे हुए है. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने की बात होती है. कवच की बात की जाती है, लेकिन लगातार ट्रेन हादसे से उनकी पोल खुल गई है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले ट्रेन हादसे को रोक ले उसके बाद बुलेट ट्रेन की बात हो तो अच्छा होगा.
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने दी जानकारी
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए दो यात्रियों के मौत की पुष्टि की है. वहीं आठ यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा गया है. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. जीएम ने बताया कि सुबह 3:40 में यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 में क्रॉस की थी. राजखरसावां और बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना घटी. वहां मालगाड़ी डीरेल हुई थी. इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. हमारी प्राथमिकता राहत और बचाव की है. फिलहाल थर्ड लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. 18 से 24 घंटे के बीच उक्त मार्ग पर आवागमन सुचारु होने की संभावना है.
4+