देवघर(DEOGHAR): झारखंड सरकार और नागर विमानन के सौजन्य से जनता के लिए पहली बार झारखंड में हवाई तीर्थ दर्शन सेवा की शुरुआत देवघर में की गई है. देवघर के आसपास के पर्यटन स्थलों और तीर्थ स्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन की सेवा शुरू की गई है.
हेलीकॉप्टर की सेवा के लिए इतना लगेगा राशि
हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने का सपना सब कोई देखता है, लेकिन भारी भरकम किराया होने के कारण कई लोग इसकी सेवा लेने में असमर्थ हो जाते है. जिनके पास पैसा है उनके लिए हेलीकॉप्टर की सेवा हर समय उपलब्ध हो जाती है, लेकिन जिनके पास पैसा का अभाव है. उनके लिए यह सपना हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने हवाई तीर्थ दर्शन सेवा शुरू की है. आज देवघर से शुरू हुए इस सेवा से अब वैसे लोगो का सपना साकार होगा जो हेलीकॉप्टर पर बैठने का सपना संजोए हुए है. महज कुछ रुपये में आप 10 से 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर का लुफ्त ले सकते है. देवघर भ्रमण के अलावा देवघर से बासुकीनाथ, देवघर से त्रिकुट पहाड़ के लिए हवाई दर्शन सेवा शुरू की गई है.
4200 रुपए मे होंगे दर्शन
देवघर हवाई दर्शन के लिए 4200 रुपए का शुल्क प्रति व्यक्ति रखा गया है, इसके अलावा इसमें जीएसटी अलग से लगेगा. वहीं बासुकीनाथ दर्शन के लिए 4200 रुपए का शुल्क देना होगा. इसके साथ-साथ देवघर त्रिकुट पहाड़ के लिए 5500 और देवघर से बासुकीनाथ के लिए 6500 का लगेगा शुल्क के अलावा जीएसटी देना होगा. झारखंड सरकार ने एक निजी कंपनी को हवाई तीर्थ दर्शन सेवा कराने का जिम्मा सौंपा है. इसके अलावा 4 सीटर चार्टर प्लेन की सुविधा 1 घंटा के लिए मात्र सवा लाख रुपये में मुहैया करा रही है. ऐसे में झारखंड सरकार की आम जनता को हवाई दर्शन कराने की यह योजना कितनी सफल होती है, यह आने वाला दिन में पता चल जायेगा. आम लोगों के जेब को देखते हुए यह योजना की सराहना भी की जा रही है.
4+