रांची(RANCHI): झारखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी सौगात दी है.तीसरी बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर वरना किया गया है.रांची -वारणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरुआत को लेकर रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.रांची रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण के अलावा कई सांसद शामिल हुए.
सात घंटे में रांची से वाराणसी तक का होगा सफर
रांची से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से सुबह 05.10 मिनट में खुलेगी.जो मुरी,बोकारो,कोडरमा,गया, सासाराम, पण्डितदिनदायल होते हुए वाराणसी दोपहर 01 बजे पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से शाम 04 बज कर 5 मिनट में खुलेगी जो रांची रात 11.55 में पहुंच जाएगी.ट्रेन के शरुआत से लोगों में खुशी है.सात घन्टे में रांची से वाराणसी तक का सफर तय होगा.
इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने कहा कि यह दिन झारखंड के लिए अहम दिन है.हमें खुशी है कि वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर रहे है.प्रधानमंत्री मोदी की दूर दर्शी सोच के बदौलत ही रेलवे ने वंदे भारत की शुरुआत की है.रांची वाराणसी से पहले पटना और कोलकाता के लिए ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री ने दी है.हम अब हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे है.ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल रही है.सभी राजधानी को अन्य बडे़ शहरों से जोड़ने का प्रयाश जारी है.
4+