धनबाद(DHANBAD): झारखंड का विधानसभा चुनाव केवल संगठन, प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी की ही परीक्षा नहीं ली. बल्कि भाजपा और सहयोगी दलों के 9 सांसदों की भी कड़ी परीक्षा ली है. इस परीक्षा में कोई सांसद पास हुआ , कोई फेल किया तो किसी को डिस्टिंक्शन के भी मार्क्स आए है. तीन सांसदों को डिस्टिंक्शन के मार्क्स आये है. जिनके संसदीय क्षेत्र में भाजपा अधिक सीट जीत पाई है, वह खुश है और बता रहे हैं कि प्रदेश में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद उनके इलाके में पार्टी मजबूत रही.
यह अलग बात है कि सांसदों की भी रिपोर्ट कार्ड अब खुलने जा रहा है. यह तय होगा कि कौन सांसद केवल "पेपर टाइगर" बने रहे. किस इलाके में किसकी पकड़ मजबूत रही. अगर आंकड़े पर गौर किया जाए तो गिरिडीह के आजसू सांसद और गोड्डा के भाजपा सांसद विधानसभा चुनाव की परीक्षा में फेल कर गए है. जबकि कोडरमा ,हज़ारीबाग़ और चतरा सांसद को डिस्टिंक्शन मिला है. धनबाद ,जमशेदपुर ,पलामू ,रांची सांसद केवल पास भर किये है.
जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो के संसदीय क्षेत्र में सिर्फ एक पर भाजपा जीत पाई है. दूसरी सीट जदयू के खाते में गई है. दोनों में गठबंधन था. इसलिए दो सीट मानी जा सकती है. धनबाद संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो छह विधानसभा में से केवल दो सीट ही भाजपा को लौटी. धनबाद और झरिया सीट में बीजेपी जीत हासिल कर सकीय. पलामू की बात की जाए तो सांसद वीडी राम के खाते में सिर्फ दो सीट गई है. यहां विधानसभा की 6 सीट हैं,मसलन डाल्टनगंज और गढ़वा के नाम इसमें बताये जाते है. चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह के संसदीय क्षेत्र में पांच में से चार पर भाजपा और गठबंधन की जीत हुई है.
इनमें सिमरिया, चतरा , लातेहार और पांकी सीट शामिल है. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के क्षेत्र की बात की जाए तो यहां भाजपा और गठबंधन 5 में से चार सीट जीत पाई है. इनमें बड़का गांव, मांडू, हजारीबाग,बरही शामिल है. गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के क्षेत्र में भाजपा सिर्फ बाघमारा सीट जीत पाई है. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के क्षेत्र में 6 में से 5 सीट बीजेपी जीत पाई है. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा ,धनवार, बगोदर और जमुआ शामिल है. रांची सांसद संजय सेठ के क्षेत्र में 6 में से दो सीट ही भाजपा जीत पाई है. इनमें हटिया और रांची शामिल है. गोड्डा संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो यहां सिर्फ जरमुंडी सीट भाजपा के खाते में गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+