दुमका(DUMKA): दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी द्वारा टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेत्री डॉ लुईस मरांडी ने कुछ दिन पूर्व बीजेपी छोड़ झामुमो का दामन थाम लिया. झामुमो ने डॉ लुईस मरांडी को जामा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा. झामुमो का सिंबल लेकर डॉ लुईस मरांडी दुमका पहुंची. जहां से बसंत सोरेन से मिलने खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची.हतिया पाथर स्थित आवास पर काफी संख्या में लुईस मरांडा के समर्थक उनसे मिलने को बेताब दिखे.
BJP ने दूध में गिरी मक्खी की तरह उठा कर फेंक दिया
बसंत सोरेन के साथ डॉ लुईस मरांडी अपने आवास पहुंचकर समर्थकों से मिली. डॉ लुईस मरांडी और बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. संवाद के दौरान डॉक्टर लुईस मरांडी ने स्पष्ट कहा कि बीजेपी ने उन्हें दूध में गिरी मक्खी की तरह उठाकर फेंक दिया तो झामुमो ने उन्हें अपना कर वह सम्मान दिया जिसे भुलाया नहीं जा सकता. वहीं बसंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा चुनाव जीतना है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से झारखंड में सरकार बनाना है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+