दुमका (DUMKA) : सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. शिवभक्त कांवर लेकर बिहार के भागलपुर जिला स्थित सुल्तानगंज से बाबा नगरी देवघर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी अपने बेटे के साथ बाबा बासुकीनाथ का दर्शन किया. साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था सही करने का संकल्प भी लिया. मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहां की मैं टाइगर जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी. उनके आने से मंदिर परिसर में काफी चहल पहल देखने को मिली .साथ ही साथ लोगो में खुशी की लहर भी थी. जैसे ही बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली तुरंत वो बाबा बासुकीनाथ नाथ का दर्शन किया . झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम की अपने आप में एक अलग ही महिमा है. जिसको ले कर लोगो की आस्था बाबा से अपरम्पार है. बाबा लोगो के विश्वास और उम्मीद है.
मंत्री बेबी देवी का सख्त आदेश
झारखंड सरकार ने कांवरिया पथ पर किसी भी तरह की शराब यह मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाबा नगरी में मंदिर के आसपास भी यह प्रतिबंध लगा हुआ है. राज्य सरकार में हाल ही में उत्पाद विभाग का दायित्व संभालने वाली मंत्री देवी ने यह आदेश दिया है. देवघर जिला प्रशासन को इस संबंध में स्पष्ट आदेश दे दिया गया है कि किसी भी सूरत में कांवरिया पथ और बाबा मंदिर के आसपास देसी या विदेशी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. हम सभी जानते हैं कि झारखंड सीमा अंतर्गत दुम्मा से कांवरिया पथ शुरू होता है जो बाबा मंदिर तक पहुंचता है. मालूम हो कि 31 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा. इस बार दोमास लगा हुआ है.
पथ पर पूरी व्यवस्था
बिहार सरकार और झारखंड सरकार की ओर से कांवरिया पथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है.जगह-जगह यह कांवरिया शेड बनाए गए हैं. बिजली की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. पानी और साफ-सफाई स्वास्थ सुविधा के भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं
संवाददाता:- सुतिब्रो गोस्वामी
4+