रांची(RANCHI): संताल में हुए बांग्लादेशी घुसपैठ पर बवाल बढ़ता जा रहा है. घुसपैठ रोकने के लिए अलग राज्य तक बात पहुंची तो कांग्रेस विधायक ने बिहारियों की तुलना घुसपैठ से कर दिया. इन दोनों बयान के बाद सियासी पारा और भी बढ़ गया. अलग राज्य की मांग करने पर सत्तारूढ़ दल भाजपा पर आक्रामक हो गई है. जगह-जगह विरोध शुरू कर दिया गया. वहीं कांग्रेस विधायक के बयान को भाजपा बिहारी और झारखंडी को लड़ाने वाला बयान बता रही है.
दरअसल कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने घुसपैठ पर भाजपा को खटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आज डेमोग्राफी बदलने की बात की जा रही है. लेकिन लंबे समय से रांची में ही आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. पहले हरा भरा रहने वाला रांची शहर बर्बाद हो गया. यहां बिहारियों का कब्जा करा दिया है. जो एक फ्लैट में भी रहते है. उन्हे भी स्थानीय प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है. आखिर इसे घुसपैठ नहीं तो और क्या माना जाएगा. सबसे ज्यादा सत्ता में भाजपा रही. फिर क्यों नहीं कार्रवाई की गई.
इस बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने निंदा करते हुए कहा कि बिहारियों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठ से करना कही से भी उचित नहीं है. क्या बिहार भारत का हिस्सा नहीं है. ऐसे बयान दे कर झारखंडी और बिहारी को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है. जिससे झारखंड में हुए घुसपैठ के मामले को दबाया जा सके. क्या कांग्रेस को झारखंड में हुए आदिवासियों के साथ अत्याचार नहीं दिखाई देता है. बहु बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आदिवासी बेटियों के साथ क्या हुआ संताल में यह देखने की जरूरत है.
4+