टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड कांग्रेस अपने ही कुनबे को संभालने में मुश्किल आन पड़ रही है. उनके पार्टी के ही विधायक इस कदर उट-पटांग और विवादित बयानबाजी कर दे रहे हैं कि खुद कांग्रेस पार्टी की फजीहत हो गयी है.बड़बोले इऱफान अंसारी तो लगता है कि विवादों से उनका रिश्ता खत्म नहीं होने वाला है. वही कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का भी बयान कांगेस पार्टी के लिए आफत बन गया है. अपने-अपने बयानों के लेकर इन दोनों विधायकों कों शोकॉज किया गया है और 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. हालांकि, झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय से मिलने इरफान और उमाशंकर अकेला दिल्ली पहुंच गये हैं. जो शोकॉज का जवाब देंगे. इसी के आधार पर ही पार्टी तय करेगी कि, आखिर दोनों पर क्या कार्रवाई की जा सकती है.
इरफान अंसारी ने क्या बोला था ?
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की जुबान से क्या निकल जाए और कौन से बखेड़ा खड़ा हो जाए. वो भी इस चीज को नहीं जानते हैं. वे न आगे देखते हैं और न पीछे, जोश में मानो होश खोकर बोल देते हो. लगता है कि मीडिया की झणभंगुर सुर्खिया बनना, उन्हें खूब भाता है. हाल ही में मानसून सत्र के दौरान इरफान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ. हालांकि, कांग्रेस के एक अन्य विधायक के कहने पर तत्काल उस शब्द को स्पंज कर दिया गया. इसके बाद एकबार स्वर्गीय राजीव गांधी की जगह स्वर्गीय राहुल गांधी बोल दिया. हालांकि, उन्होंने इसे तुरंत सुधारा. लेकिन, सोशल मीडिया पर तबतक काफी ट्रोल हो गये.
उमाशंकर अकेला ने क्या बोला था ?
बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला की जुबान भी कब फिसल जाए और साफगोई में क्या बोल जाए, ये शायद उन्हें भी बता नहीं है . उन्होंने कहा था कि वे न तो कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं और न ही बीजेपी की, बल्कि वे जेपी आंदोलन की उपज है . इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरोध में 8 महीने जेल में रहे थे . उन्होंने जोर देकर कहा था कि वे सीपीआई की पैदाइश है. कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान को बेहद गंभीरता से लिया और शो कॉज कर दिया.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड कांग्रेस की कोशिश है कि किसी भी तरह की विवादित बयानबाजी से बचा जाए. ताकि चुनाव में इसका खामियाजा नहीं भूगतना पड़े.हालांकि, कांग्रेस में अंदर ही अंदर क्या पक रहा है ये तो वक्त आने के बाद पता चलेगा. वैसे दिल्ली का दौरा झारखंड कांग्रेस विधायकों का जारी है. प्रभारी अविनाश पांडेय से मिलने दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह मिल चुके हैं. वही, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगड़ी, इरफान अंसारी औऱ उमाशंकर अकेला ने भी झारखंड कांग्रेस प्रभारी से मुलाकात की है. लगातार दिल्ली दौरे से तो यही चर्चा गर्म हो रही है कि कांग्रेस के अंदर कुछ बड़ा होने वाला है. अब देखना है कि क्या कुछ आगे देखने को मिलेगा.
4+