टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए राष्ट्र प्रमुखों और मेहमानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से शनिवार रात डिनर का आय़ोजन किया गया था. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस डिनर के दौरान एक तस्वीर आई है, जिसमे पीएम नरेन्द्र मोदी , अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ झारखंड के सीएम हेमंत सोरोन को परिचय करवाते नजर आ रहें है. इस फोटो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी दिख रही है.
हेमंत सोरेन ने शेयर की फोटो
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के ऑफिशियल डिनर प्रोग्राम में शरिक हुए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की. उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं. साझा की गई तस्वीर में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बिहार के मुख्यमंतरी नीतीश कुमार औऱ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी दिखाई पड़ रहे हैं.
ईडी का समन
आपको बता दे शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय में समन के बाबत पहुंचना था. लेकिन, वह गैरहाजिर रहें औऱ दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी के माध्यम से ईडी कार्यालय में एक पत्र भिजवाया गया. हालांकि, उस पत्र में क्या लिखा था, इसका खुलासा नहीं हो सका. लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमे लिखा गया है कि समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गये हुए हैं और इस पर जल्द सुनवाई होने वाली है. ऐसे में फैसला आने तक उन्हें समन नहीं किया जाए. आपको बता दे जमीन घोटाले में ईडी ने पहली बार हेमंत सोरेन ने 14 अगस्त को बुलाया था , लेकिन वे ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं हुए थे. उन्होंने सीएमओ के एक कर्मचारी से पत्र भेजकर इसे गलत ठहराया था औऱ राजनीति से प्रेरित करार दिया था. इसके बाद ईडी ने पत्र का जवाब देते हुए दूसरा समन देकर 24 अगस्त को बुलाया . मुख्यमंत्री ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटिशन दायर किया.वही, दूसरी ओर ईडी ने भी शीर्ष न्यायालय में कैबिनेट दायर किया. मामले में ईडी ने तीसरा समन 9 अगस्त को हाजिर होने के लिए भेजा था. लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए औऱ जी-20 समिट में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होने चले गये.
4+