रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. हंगामेदार शुरुआत के बाद अब सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चल रही है .और वही आज बजट सत्र का 13वा दिन है. बजट सत्र के 13 वे दिन आज झारखंड विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्रवाई की शुरुआत भी हुई.
इसी बीच सोमवार को सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों का हंगामा शुरू हो गया. कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का भी प्रयास किया. उनमें से नियोजन नीति के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मंतव्य भी मांगा गया. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर भी सरकार को विपक्ष ने तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.
विधानसभा की कार्यवाही 11:06 पर हुई शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की. हेमंत सरकार का भी विरोध जताया. आज प्रश्नकाल में कार्मिक प्रशासनिक, सुधार और राजभाषा विभाग ,गृह आपदा प्रबंधन विभाग, वित्त विभाग के प्रश्न लिए जाएंगे. वहीं दूसरी पाली में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, उद्योग विभाग के अनुदान मांगों पर वाद विवाद के बाद सरकार का उत्तर.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+