रांची(RANCHI): झारखंड, बिहार और बंगाल के कई इलाकों में एक विशेष समुदाय की आबादी में बेतहाशा वृद्धि आई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सभी बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए देश में आए है. घुसपैठ का मुद्दा लोकसभा में भी गुंजा है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बढ़ती आबादी पर सदन में जांच की मांग की है. साथ ही किशनगंज,कटिहार, मालदा, अररिया, मुर्शिदाबाद, साहिबगंज और पाकुड़ को मिला कर केंद्र शासित प्रदेश की मांग की है. जिससे घुसपैठ पर लगाम लगाया जा सके.
झारखंड में सरकार दे रही घुसपैठ को संरक्षण
लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा कि आखिर मुसलमानों की आबादी क्यों बढ़ रही है. झारखंड हाई कोर्ट ने भी बढ़ती आबादी को लेकर कार्रवाई का आदेश दिया है, लेकिन झारखंड में पुलिस और अधिकारी कोई पहल करते नहीं दिख रहे है. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 267 बूथ पर 120 से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी. आखिर इतनी आबादी पांच साल में कैसे बढ़ गई है. इसके अलावा साहिबगंज और पाकुड़ के सैकड़ों बूथ पर भी मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे साफ है कि झारखंड में बंगलदेशी घुसपीठियों को संरक्षण दिया जा रहा है.
पाकुड़ में गाँव का गाँव हो रहा खाली
निशिकांत ने हाल में हुए पाकुड़ में दंगे पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में बंगाल से लोग आकार हिंदुओं के गांव को खाली करा रहे है. झारखंड के आदिवासी हिन्दू के घर पर कब्जा किया जा रहा है. गांव के गांव को खाली कराया जा रहा है. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू खत्म हो जाएगा. उन्होंने सदन में मांग किया है कि पूरे इलाके में NRC लागू की जाए या फिर एक कमिटी बना कर भेजे जो जमीनी हकीकत को समझ सके. उन्होंने राज्य सरकार पर भी आरोप लगाया की घुसपैठ के मुद्दे को हल्के में लिया जा रहा है.
4+