नक्सलवाद से लड़ाई में कर्जदार बनता झारखंड! राज्य सरकार पर सीआरपीएफ का बकाया पहुंचा 11 हजार 348 करोड़ 58 लाख करोड़ रुपये

हालांकि प्रशासन का दावा है कि राज्य में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है, लेकिन बावजूद इसके नक्सली बार-बार अपनी गतिविधियों को अंजाम देकर अपनी मारक क्षमता का प्रर्दशन करते रहते हैं. पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद आज भी नक्सलवाद झारखंड की प्रमुख समस्या बनी हुई है.   

नक्सलवाद से लड़ाई में कर्जदार बनता झारखंड! राज्य सरकार पर सीआरपीएफ का बकाया पहुंचा 11 हजार 348 करोड़ 58 लाख करोड़ रुपये