रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुबंधकर्मियों के मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरते हुए दिखाई दी. आंगनबाड़ी सेविकाओं के स्थायीकरण सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछा जो वादा सत्ता में आने से पहले किया था. उन वादा का क्या हुआ.
सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं- अमर बावरी
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले पार शिक्षकों को स्थायी करने के साथ-साथ अन्य शिक्षकों की तरह वेतन देने की बात कही थी, लेकिन यह अपने वादों से मुकर गई, यह सरकार सिर्फ लूट और झूठ में लगी हुई है. किसी भी हाल में ऐसी सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने को तैयार है. 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया गया था. लेकिन एक भी झारखंडी को रोजगार देने में यह सरकार सफल साबित नहीं हुई है. सिर्फ पोस्टर बैनर में ही नियुक्तियां बट जाती है.
झूठे वादे कर लोगों को लुभाने का काम कर रही सरकार – भानु प्रताप शाही
वहीं इस मामले में भावनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे थे, तो उन्हें पुलिस से ही पिटवा दिया. खुद को राजा समझते हैं और उनके खिलाफ कोई आवाज उठाई तो उसे दबाने की कोशिश करते हैं. लेकिन सभी अनुबंध कर्मियों की आवाज बनकर सरकार से सवाल पूछते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब सत्ता में हेमंत सोरेन कभी नहीं आएंगे. सिर्फ झूठे वादे कर लोगों को लुभाने का काम करते हैं.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+