धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों में टुंडी को छोड़कर पांच पर उम्मीदवारों कि बीजेपी ने घोषणा कर दी है. बीजेपी ने लगातार पांचवीं बार झरिया सीट से सिंह पेंशन पर भरोसा जताया है. सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह को झरिया से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके पहले बीजेपी के टिकट पर दो बार सूर्य देव सिंह की पत्नी कुंती देवी विधायक रही. तो एक बार उनके पुत्र संजीव सिंह विधायक रहे .2019 में रागिनी सिंह अपनी देवरानी पूर्णिमा नीरज सिंह के हाथों पराजित हो गई थी. 2024 में फिर बीजेपी ने रागिनी सिंह पर ही भरोसा जताया है.धनबाद सीट पर बीजेपी ने राज सिन्हा पर चौथी बार भरोसा जताया है. बीजेपी से उन्हें पहली बार 2009 में टिकट मिला था. लेकिन वह चुनाव हार गए थे. पर 2014 और 2019 में लगातार जीते. पार्टी के इंटरनल सर्वे में राज सिंहा को मजबूत उम्मीदवार पाया गया था. बाघमारा से सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. ढुल्लू महतो के सांसद बन जाने के बाद बाघमारा सीट खाली हुई थी और भाजपा को इस पर नए चेहरे की तलाश थी. सांसद भी भाई के लिए दबाव बनाए हुए थे. अंततः शत्रुघ्न महतो को टिकट मिल गया.
बीजेपी की सूची जारी की गई है लेकिन फिलहाल टुंडी सीट होल्ड पर है
सिंदरी सीट से इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की नजर सहानुभूति वोट पर है. कोरोना की चपेट में आने के बाद इंद्रजीत महतो 4 साल से हैदराबाद में इलाज करा रहे हैं. इस दौरान तारा देवी क्षेत्र में सक्रिय रही. झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह भी इंद्रजीत महतो को देखने अस्पताल गए थे. तभी से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि इंद्रजीत महतो की पत्नी को बीजेपी सिंदरी से चुनाव में उतार सकती है और अंततः वही हुआ. निरसा से दूसरी बार अपर्णा सेन गुप्ता को बीजेपी ने टिकट दिया है. 2019 में वह निरसा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक बनी थी. इस बार भी दौड़ में अन्य कई नाम थे, पर बीजेपी ने अपर्णा सेनगुप्ता पर ही भरोसा जताया. यह अलग बात है कि निरसा क्षेत्र इस बार कड़ा चुनौती पेश करेगा. बीजेपी की जो सूची जारी की गई है, उसमें टुंडी फिलहाल होल्ड पर है. गठबंधन के तहत यह सीट किसके पास जाएगी, इसमें अभी संशय बना हुआ है.बीजेपी टुंडी सीट को अपने खाते में ले ली है लेकिन इस सीट को लेकर आजसू का दबाव बना हुआ है.
धनबाद विधानसभा के पांच सीटों पर उम्मीदवारों का चुनाव लड़ने का पैटर्न एक ही होगा
यह बात भी सच है कि धनबाद विधानसभा के पांच सीटों पर घोषित उम्मीदवारों का चुनाव लड़ने का पैटर्न एक ही होगा. सिंदरी और बाघमारा में नाम जरूर बदले हैं, लेकिन चुनाव पुराने चेहरे पर ही लड़े जाएंगे. बाघमारा का चुनाव सांसद ढुल्लू महतो के चेहरे पर लड़ा जाएगा ,तो सिंदरी के चुनाव में विधायक इंद्रजीत महतो के नाम पर वोटरों को आकर्षित किया जाएगा .जो भी हो लेकिन टिकट बंटवारे के पहले धनबाद में जिस तरह से स्थिति बनी थी, उसके इतर टिकटों का बंटवारा हुआ है.2019 के विधानसभा चुनाव में धनबाद के 6 सीटों में से चार पर भाजपा काबिज थी, तो झरिया कांग्रेस के खाते में गई थी. टुंडी पर झामुमो कब्जा करने में सफल रहा था .2024 के चुनाव में क्या होता है ,यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+