धनबाद(DHANBAD): आधी रात को धनबाद की सड़कों पर महंगी गाड़ियों की रेस. रेस करने वाले अगर मोटी -मोटी सोने की चेन पहन रखी हो,दबंग हो तो कानून से उन्हें क्यों डर लगेगा. शुक्रवार की आधी रात को यही तो हुआ है धनबाद -धैया सड़क पर. इस रेस ने एक परिवार को तहस-नहस कर दिया है. जिस तरह का काम किया गया है ,वह निश्चित रूप से मनबढ़ू लोगो की करतूत रही होगी. 2 गाड़ियों की रेस के बीच बीसीसीएल के इंजीनियर और उनकी पत्नी की जान चली गई और बच्चे की हालत गंभीर है. पता नहीं रेस करने वालों को एक बच्चे के सिर से माता-पिता की साया हटने का थोड़ा भी दुख होगा अथवा नहीं. यह तो वही जाने लेकिन जो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को रौंदती हुई बीसीसीएल के इंजीनियर को टक्कर मारी, उसमें से मोटे मोटे चेन बरामद हुए है. यानी गाड़ी में सवार लोगो को भी चोटें आई होगी. यह गाड़ी झरिया विधायक के मौसेरे देवर हर्ष सिंह की कंपनी के नाम से पंजीकृत है. दुर्घटना के बाद हर्ष सिंह के आदमियों ने फॉर्च्यूनर से नंबर प्लेट खोल लिया है.
गाड़ियां ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में बाइक वाले भी रेस लगाते
धनबाद की सड़कों पर सिर्फ गाड़ियों की ही रेस नहीं लगती है, हाई स्पीड बाइक वालों की करतूत देखकर किसी का कलेजा मुंह को आ जाता है. एक तो तेज आवाज़ में ऐसे हॉर्न बजाते हैं, जैसे सड़क पर सिर्फ वही चल रहे है. दूसरे वाहन चलाने वालों को भारी परेशानी होती है. कहने के लिए तो कायदे- कानून बने हुए हैं लेकिन इनका पालन सड़क पर होता नहीं है. फॉर्च्यूनर में बैठे लोग कौन थे, दुर्घटना के बाद कहा भागे, फॉर्च्यूनर कैसे डिवाइडर पर चढ़ी, यह सब ऐसे सवाल है जो कि पुलिस की जांच से ही सामने आ सकते है. दूसरी ओर इस दुर्घटना के बाद भाजपा नेत्री रागिनी सिंह अस्पताल पहुंची और पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि महंगी गाड़ी से सोने की चेन बरामद होना और एक आम परिवार को रौंदकर खत्म कर देना, यह सत्ता के नशा से ही संभव है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+