पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिलीं झरिया विधायक, जानिए क्या है उनकी मांग


धनबाद (DHANBAD): झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार से मुलाकात की और धनबाद की कम से कम दो सडकों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए मांग पत्र सौपा. उन्होंने सचिव को बताया कि यह दोनों सड़कें धनबाद के लिए प्रमुख हैं, इसलिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य करना जरूरी है. सचिव ने भी शीघ्र सड़कों का डीपीआर तैयार करने का भरोसा दिया.
इन सड़कों का होगा कायाकल्प
जिन सड़कों के लिए आज झरिया विधायक सचिव से मिलीं, उनमें झरिया से केंदुआडीह पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (लंबाई लगभग 6 किलोमीटर) तथा गोपालीचक से शिमलाबाहल होते हुए झरिया सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण (लंबाई लगभग 5 किलोमीटर ) शामिल है. इन सड़कों के निर्माण हो जाने से एक बहुत बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिल सकती है.
4+