रांची(RANCHI):झामुमों के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर भाजपा पर हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि कल पहले चरण की मतदान हो रही है और प्रचार प्रसार का सिलसिला थम चुका है. इस बीच भाजपा के स्टार प्रचारक झारखंड आकर दूसरे चरण की चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन इन लोगों की ओर से हमें रोकने की कोशिश कि जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को ढ़ेड घंटे घने जंगल में रोका गया, फिर कल्पना सोरेन को भी रोका गया. लेकिन आज तो इन लोगों ने हद कर दिया दोनों चौपर के बीच एयर फ़ोर्स के चौपर को लैंड करवा दिया. जबकि एयरपोर्ट को सुचना पहले ही दे दी गई थी. इन सब के बाद सीएम और कल्पना चिल्लाते रह गए हमे उड़ना हैँ लेकिन फिर भी उन्हें एक घंटा तक वहीं रहना पड़ गया.
बांग्लादेशी के नाम पर यह लोग एजेंसी का कर रहे दुरुपयोग
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयोग बार-बार शायरी कर रही हैँ, लेकिन जांच नही कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्य निर्वाचन आयोग नही बोल रहे तो हमें बोलने का मौका देना चाहिए और इतने में भी मन नही भर रहा हो तो सीएम और कल्पना को गिरफ्तार कर लीजिये, हमें चुनाव प्रचार मत करने दीजिये. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर न करें अन्यथा उसका अंजाम क्या होगा सबको पता है. यह लोग छावनी बना रहे हैँ बना ले लेकिन हमें प्रचार का मौका दिया जाये. उन्होंने कहा कि आज कई राज्य में ईडी का छापा पड़ रहा हैँ, बांग्लादेशी के नाम पर यह लोग एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे हैं.वहीं उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि कल जब वोट होगा तो 43 में 38 सीट हम जीतेंगे. फिर उड़ान में बंधा आई तो अंजाम बुरा होगा. हम संघर्ष कर रहे हैँ और करते रहेंगे.
4+