रांची(RANCHI); ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम और उनसे जुड़े लोगों के प्रतिष्ठान पर छापामारी जारी है. इस दौरान छानबीन के दौरान बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में यह बरामदगी हुई है.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम की छापेमारी वीरेंद्र राम के आवास दफ्तर के अलावा जमशेदपुर, पटना, सीवान, सिरसा, दिल्ली, मुंबई जैसे स्थानों पर चल रही है. पूरे देश में 24 स्थानों पर छापेमारी चल रही है.
वीरेंद्र राम पर यह पहले से भी आरोप रहा है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. उनके करीबी के यहां एसीबी ने भी कार्रवाई की थी और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी.
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को यह पुख्ता जानकारी रही है कि वीरेंद्र राम ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की है. आय से अधिक संपत्ति और धन शोधन के मामले में ईडी के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. अभी और भी चल और अचल संपत्ति का पता चल सकता है.
4+