- News Update
- Jharkhand News
जहानाबाद (JAHANABAD) : जहानाबाद के केंदूई गांव में एक परिवार के लिए छठ पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. जहां बुधवार की दोपहर घाट पर 10 वर्षीय बालिका की डूब कर मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में अस्पताल तो लेकर पहुंचे थे. लेकिन डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि खुशबू कुमारी पूरे परिवार के साथ घाट पर गई थी. इसी बीच अचानक पानी में डूबने लगी. लोगों ने शोरगुल किया तो हमने अपनी बच्ची को पानी से बाहर निकाला. अस्पताल भी लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

