जामताड़ा : अवैध कोयला लदा तीन ट्रक जब्त, कोयला तस्करों में हड़कंप


जामताड़ा (JAMTARA) : जामताड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज से झारखंड के रास्ते दार्जलिंग जा रहे तीन ट्रक को पकड़ा. इसमें लगभग 135 टन कोयला लदा था. एसडीपीओ नाला मनोज कुमार झा ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर ट्रकों को जब्त किया. कार्रवाई कुण्डहीत थाना के बरमसिया मोड़ पर सोमवार देर रात हुई. इससे कोयला तस्करों में जहां हड़कंप मचा गया, वहीं नाला और कुण्डहीत में चरमराई पुलिस व्यवस्था का भी खुलासा हुआ है.
कोयला तस्करों का सेफ जोन है नाला और कुण्डहीत स्टेट हाईवे
एसडीपीओ के कार्रवाई में सीतल मंडल का ट्रक सं WB37D 5603, उज्जल मंडल का ट्रक संख्या WB37D 6349 और संजीव कुमार त्रिपाठी का ट्रक संख्या UP53ET 1519 जब्त किया. दरअसल, एक अरसे से नाला और कुण्डहीत स्टेट हाईवे अवैध कोयला तस्करों का सेफ जोन बना हुआ है. जिसपर एसडीपीओ का हथौड़ा चला है. इनके एक्शन से नाला और कुण्डहीत के थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक की कुर्सी जहां डगमगा रहा है. वहीं जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी के मौन स्वीकृति से पुलिस विभाग स्तब्ध है. जिसे लेकर एसडीपीओ और एसपी ने थानेदार और इंस्पेक्टर को जबरदस्त फटकार लगाई है.
दुर्गा पूजा से चल रहा अवैध धंधा
जानकार बता रहें हैं कि दुर्गा पूजा के वक्त से यह अवैध धंधा चल रहा था. इसमें बड़ाबनी थाना जिला पश्चिम वर्धमान (बंगाल) के कपिस्टा के दिनू मंडल उर्फ दिनबंधु मांझी और सुशांत मंडल सहित तीन कोयला तस्करों की संलिप्तता संदेह के घेरे में है. इन सभी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने के लिए साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है. अलबत्ता इसपर कोई भी पुलिस पदाधिकारी बोलने से कन्नी काट रहें हैं. बता दें कि पिछले सात वर्षों में कोयला संबोधित लगभग सत प्रतिशत मामला माननीय कोर्ट में साक्ष्य के अभाव में रद्द हुआ है. जो कोयला पर पुलिस कार्रवाई को आईना दिखा रहा है.
रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा
4+