जमशेदपुर में युवक की हत्या, स्वर्णरेखा नदी से मिला शव


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): शहर में एक 24 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. ओलिडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एन स्थित श्यामनगर के रहने वाले प्रदीप साव का शव गुरुवार सुबह स्वर्णरेखा नदी से मिला.
जानकारी के अनुसार, प्रदीप साव जो पेशे से प्लंबर था, 30 नवंबर की रात से लापता था. उसके भाई दीपक साव ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. गुरुवार को पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और नदी से प्रदीप का शव बरामद किया.
तीन साथियों पर हत्या का शक, हिरासत में पूछताछ
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रदीप के तीन साथी हत्या में शामिल हो सकते हैं. आशंका है कि 30 नवंबर की रात इन युवकों ने किसी धारदार हथियार से प्रदीप की हत्या की और शव को छिपाने के लिए स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया.
ओलिडीह पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. शव की बरामदगी भी उन्हीं की निशानदेही पर की गई. हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
परिजनों ने स्थानीय युवकों पर लगाया आरोप
परिवार ने पुलिस को बताया कि स्थानीय युवक कुंदन पोलियो, रवि बाला और बाबू उर्फ लूडो ने पहले भी प्रदीप से झगड़ा किया था. परिजनों का आरोप है कि ये तीनों उसे नदी किनारे ले गए, जहां उसकी पिटाई कर हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया. घटना वाली रात से प्रदीप का मोबाइल फोन भी बंद मिला, जिससे परिवार को शक और गहरा हो गया.
रिपोर्ट ल रंजीत ओझा
4+