जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आजकल तेज रफ्तार में बाइक चलाना या बीच सड़क पर स्टंट करना तो जैसे एक ट्रेंड सा हो गया है. महंगे-महंगे स्पोर्ट्स बाइक में युवा बीच सड़क में खतरनाक स्टंट कर अपने आप को कूल समझ रहे हैं. लेकिन युवाओं के ये खतरनाक स्टंट उनके साथ-साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए भी जानलेवा हो गया है. कुछ ऐसा ही मामला जमशेदपुर से सामने आया है. यहां के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बाइक स्टंट करते हुए एक युवक ने स्कूल की चार छात्राओं को टक्कर मार दी.
बाइक की टककर इतनी जोरदार थी कि चारों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. सभी घायल छात्राओं को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दो छात्राओं को टीएमएच रेफ़र कर दिया है. वहीं, बाइक चला रहे युवक का भी पैर टूट गया है.
बताया जा रहा है कि सभी स्कूल के छात्र छुट्टी के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे एक युवक ने 4 छात्राओं को टककर मार दी, जिससे चारों छात्रा घायल हो गई. वहीं, हादसे के बाद डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर ने अस्पताल पहुंच कर छात्राओं का हाल जाना. साथ ही बेहतर इलाज के लिए दो गंभीर छात्राओं को टीएमएच अस्पताल भिजवाया. सभी छात्रा सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के आदिवासी स्कूल के छात्रा हैं.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+