टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पल पल मौसम अपना रुख बदल रहा है.कभी तेज धूप, कभी कनकनाती ठंड तो कभी रुक रुककर हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आज सुबह से ही फिर झारखंड में मौसम में बदलाव आया है. आज राज्य के विभित्र जिलों में सुबह से ही हल्की फुल्की बारिश हो रही है.रांची, जमशेदपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए है, तो वहीं तेज ठंड हवायें लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है.
धूप होने की जगह सुबह से आसमान में बादल छाये हुए है
वहीं लौहनगरी में भी आज मौसम ने तेवर बदल लिये है. आज कड़ी धूप होने की जगह सुबह से आसमान में बादल छाये हुए है.इसके साथ ही हल्की बूंदा बूंदी हो रही है. दो दिनों से जहां ठंड थोड़ी कम हुई थी, तो वहीं आज मौसम बदलने से लोगों को फिर ठंड की मार झेलनी पड़ रही है.आपको बताये कि पिछले दो दिनों से जमशेदपुर में ठंड कम थी, जिसकी वजह से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन आज सुबह से चल रही तेज हवाएं लोगों का हाड़ कंपा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है.
आज सुबह से ही आसमान में बादल ही छाये हुए है
आपको बताये कि रोजाना सुबह के 10 बजे तक हल्की धूप रहती थी, जिससे लोगों को राहत मिलती थी, लेकिन आज सुबह से ही आसमान में बादल ही छाये हुए है, जिससे लोग कनकनाती ठंड से परेशान है.वहीं अब तक कोहरा छाया हुआ है.
4+