जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि क्षेत्र में एक खाली पड़े घर में अवैध कब्जा कर अपराधियों द्वारा किसी अपराध की साजिश रची जा रही थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 40 हजार नगद और 4 मोबाइल बरामद किया.
रात के अंधेरे में करते थे नशाखोरी
मामले की जानकारी देते हुए थाना निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के एक खाली पड़े घर में अपराधियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. रात के अंधेरे में वहां कुछ लोग आते थे और नशाखोरी किया करते थे. आसपास के लोगों ने इन लोगों की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन को हिरासत में ले लिया. साथ ही इनके निशानदेही पर एक पिस्टल, 40 हजार नगद और 4 मोबाइल बरामद किया. हालांकि इस गिरोह के साथ कुछ और सदस्य है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+