जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जुगसलाई नगर परिषद चुनाव में इस बार महिलाओं ने अब घर से निकलकर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. जुगसलाई नगर परिषद निकाय चुनाव वर्ष 2022-2026 के कार्यकाल के लिए होने वाले चेयरमैन और वार्ड कमिश्नर का होने वाला चुनाव में इस बार महिला सशक्तिकरण का नजारा दिखेगा. इस बार होने वाले निकाय चुनाव में घरेलू महिलाओं ने चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. और अब घर की सेवा के साथ-साथ समाज की सेवा करने का भी संकल्प लेते हुए चुनाव में प्रत्याशी होने की घोषणा की है. कई ऐसी महिलाएं भा हैं जो पहली बार चुनाव लड़ेगी और वो भरोसा दिलाती हुए नजर आई कि पुरुषों से बेहतर क्षेत्र के विकास में संघर्षशील रहेगी.
महिलाएं मेयर पद के लिये लड़ेगी चुना
श्री महाकालेश्वर छठ घाट सेवा समिति मंदिर के संरक्षक और समाजसेवी विजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की धर्मपत्नी नूतन सिंह चेयरमैन पद की उम्मीदवार की पद पर लड़ने के लिये तैयार है. इनके परिवार के द्वारा सामाजिक कार्य के साथ सभी के दुख सुख में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते आये है. पिछले कई वर्षों से छठ पर्व, दुर्गा पूजा हो या काली पूजा हो या बाढ़ पीड़ितों की सेवा करनी हो. परिवार के द्वारा सेवा भाव के साथ लोगों कि मदद करते आये है. इस पर चुनाव में मेयर पद के लिये चुनाव लड़ेगी.
जनता की सेवा करना ही उद्देश्य
मेयर पद के लिये चुनाव लड़ने वाली नूतन सिंह ने कहा की मेरा परिवार सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता आया है. कहा मैं विश्वास दिलाती हूं उसी कड़ी में जुगसलाई क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रयास करूंगी सदैव जनता की भलाई के लिए तत्पर रहूंगी. वहीं अन्य महिलाओं में वार्ड 8 से सीखा सर्वा 12 से संजना सिंह और 22 से स्नेह लता कौर को प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+