जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के सोनारी स्थित मरिन ड्राइव के बगल मे गंदगी का ढेर लगा हुआ है. गंदगी की वजह कोई और नहीं नगर निगम ही है, क्योंकि नगर निगम की ओर से शहर की गंदगी को यहां डंप किया जाता है. वहीं गंदगी का अंबार लगने की वजह से इसमे आग लगाई जाती है, जिससे क्षेत्र के आस पास के इलाकों मे धुंआ फैलने लगता है. यहां रहनेवाले बस्ती के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे बुजुर्ग लोगों को स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
सरयू राय ने किया इलाके का निरीक्षण
यह समस्या जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का है, ज़ब इसकी शिकायत क्षेत्र के विधायक सरयू राय को मिली तब वे गंदगी के ढेर का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस समस्या को देख पहले उन्होंने जल्दी इस समस्या से निदान दिलाने को लेकर विभाग के अधिकारियो से बात की. वहीं उन्होंने कहा कि जल्दी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस मामले को एक बार फिर एनजीटी में ले जायेंगे, क्योंकि यह इलाका मरिन ड्राइव पर है, बगल में स्वर्णरेखा नदी है. यहां से गुजरने वाले लोगों को भी गंदगी की वजह से परेशानी होती है.
पढ़ें मामले पर स्थानीय लोगों ने क्या कहा
वहीं इलाके के आस पास रहने वालों की मानें तो ज़ब से यहां शहर के कचड़े को डंप करना शुरू हुआ है, तब से ही आस पास के बस्तियों में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है, पूर्व में भी इस गंदगी को लेकर क्षेत्र के लोग आंदोलन कर चुके है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. विधायक सरयू राय ने पूर्व में भी इसको लेकर मामले को एनजीटी में ले गए थे, लेकिन उस समय का समाधान अब तक नहीं निकला. स्थानीय लोगों को अब विधायक सरयू राय पर भरोसा है. पहले सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक थे, लेकिन अब सरयू राय इस क्षेत्र के विधायक है.अब इस समस्या का समाधान जरुर निकल जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+